पुलिस के हत्थे चढे अंतरराज्यीय पशु तस्कर व गैंगस्टर
देहरादून: दिनांक 19.7.2020 की रात्रि को चौकी आशारोड़ी,थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार में दो शातिर पशु तस्कर/ गैंगस्टर को एक तमंचा, एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दोनों पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम फैजान व रहमान निवासी गनदेवड़ा, थाना फतेहपुर ,जिला सहारनपुर बताया पूछताछ में जानकारी करने पर पता चला कि *अभियुक्त फैजान थाना फतेहपुर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है तथा माह नवंबर में उसकी थाना बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी जिसमें उसके बाएं पैर में गोली लग गई थी जिसमें उसके विरुद्ध धारा 307 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया* दोनों पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अंतरराज्यीय पशु तस्कर हैं जिनके विरुद्ध पशु चोरी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के कई अभियोग पंजीकृत हैं दोनों अभियुक्त चोरी करने की फिराक में देहरादून आ रहे थे।
अभियुक्ततो के कब्जे से बरामद सैंट्रो कार को चेक किया गया तो उसमें नंबर प्लेट नहीं थी एवं इंजन नंबर- चेचिस नंबर भी घिस रखे थे इस संबंध में जब दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस कार के इंजन नंबर चेचिस नंबर हमने इसलिए घिस दिए थे घटना करने से पहले या घटना के बाद यदि कहीं पुलिस से आमना सामना होता है तो हम कार छोड़ कर भाग जाएं और पुलिस हम तक ना पहुँच सके !
*नाम पता अभियुक्त*
1)- फैजान पुत्र बुद्धू उर्फ फिल्टर
2)- रहमान पुत्र सलीम दोनों निवासी ग्राम गनदेवड़ा, थाना फतेहपुर, सहारनपुर,उ.प