Uncategorized

*’आपरेशन मुक्ति के अंतर्गत पुलिस दिलाएगी 735 बच्चों को स्कूल में दाखिला* *(अर्जुन सिंह भंडारी)*

देहरादून-: उत्तराखंड पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर भिक्षवृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाने को चलाये जा रहे ‘आपरेशन मुक्ति’ के अंतर्गत समूचे प्रदेश से कुल 1438 का सत्यापन किया गया है जिसमे से कुल सत्यापित बच्चों में से पुलिस द्वारा 735 बच्चों को स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में बड़े पैमाने पर फैले बाल भिक्षावृत्ति को रोकने को उत्तराखंड पुलिस द्वारा पूर्व में संचालित ‘आपरेशन मुक्ति’ को ‘भिक्षा नही,शिक्षा दो’ थीम के अंतर्गत 1 मार्च से पुनः सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया गया जिसमें उनके द्वारा जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल में 3 पुलिस सहित एक एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट भी लगाई गई थी।वहीं रेलवेज में भी 1 उप निरीक्षक व 4 आरक्षी की एक टीम का गठन भी किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सभी जिलों में इस आपरेशन को तीन चरणों मे चलाया जा रहा है जिसमे 1 मार्च से 15 मार्च को राज्य के समस्त जनपदों में आपरेशन मुक्ति पुलिस टीम द्वारा सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर भीख मांगने, कूड़ा बीनने व गुब्बारे बेचने वाले कुल 1438 बच्चों को सत्यापित किया गया है। जिसमे से पुलिस द्वारा 735 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाए जाने को चिन्हित किया गया है। जिसमे से जनपद देहरादून में 480 सत्यापित बच्चों में से 123 बच्चों को स्कूल में दाखिले के चिन्हित किया गया है वहीं हरिद्वार में चिन्हित 283 में से 153,नैनीताल से 167 में से 50,उधमसिंह नगर 249 में से 182, चमोली से 162 में से सभी 162,पौड़ी में 53 में से 53, अल्मोड़ा के 8 में से 8,पिथौरागढ़ के 2 में से 2 बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाया जाएगा।

वहीं टिहरी व रुद्रप्रयाग से पुलिस टीम द्वारा किसी भी बच्चे को भिक्षावृत्ति के चलते सत्यापित नही किया गया है।

फिलहाल प्रदेश के जनपदों में सक्रिय आपरेशन मुक्ति टीम द्वारा 16 मार्च से 31 मार्च तक प्रस्तावित अभियान का दूसरा चरण चलाया जा रहा है जिसमे उनके द्वारा सभी स्कूल,कॉलेजों, मुख्य चौराहों,सार्वजनिक स्थानों में जन मानस को भिक्षावृत्ति के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।

‘आपरेशन मुक्ति’ में जीआरपी के अंतर्गत18 में से 2 बच्चो को भी स्कूल में दाखिले को चिन्हित किया गया।*

*बागेश्वर में 1,चंपावत में 6 व उत्तरकाशी में 9 बच्चो को आपरेशन के तहत सत्यापित किया गया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *