बेचारा पति चाय ही तो मांगी थी, पड़ गए जान के लाले।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक शख्स को गृह स्वामिनी से चाय मांगना इतना महंगा पड़ गया कि जिंदगी में चाय पीना ही छोड़ दे। दरअसल, पत्नी काट रही थी सब्जी, पति ने बीच में मांग ली चाय।पत्नी का गुस्सा चढ़ गया सातवे आसमान पर । ओर कर दिया चाकू से पति पर हमला, पहले भी दोनों में कुछ देर पहले हि किसी मामले में कहासुनी हुई थी। फिर पति की जान पर आ गई आफत।
दरअसल, ये मामला सुदामापुर गांव का बताया जा रहा है। गांव के राजेंद्र कुमार मंगलवार को सुबह अपनी पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा। वो उस समय सब्जी काट ही रही थी। उसने चाय बनाने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। फिर पत्नी ने सब्जी काटने वाले चाकू से ही पति पर कर दिया हमला ।
जिससे उसे कई जगह चोटें आई और वो घायल हो गया।
सोर शराबा सुनकर किसी तरह से आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। पति ने यह भी आरोप लगाया कि इसके पहले भी वह कई बार उस पर हमला कर चुकी है। थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी का कहना है कि अभी पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।