Post Views: 215
देहरादून:-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ताहिर अली ने एक बया जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में पूरा देश corona महामारी से पीड़ित है तथा उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारों द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए लॉक डाउन लागू किया गया है जिसका सभी लोगो को पालन करना चाहिए। परंतु पिछले दिनों देखने में आया कि कुछ लोग नई दिल्ली में जमात में शामिल हुए तथा अब उनमें से कई लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। ऐसे ही कुछ लोग सामने आने से डर रहे हैं मै उन लोगो से आग्रह करना चाहूंगा कि जो लोग भी जमात में शामिल हुए है वे स्वयं सामने आकर अपना चेकअप करवाएं तथा खुद के परिवार सहित अपने आसपास के लोगों को इस महामारी की चपेट में आने से बचाएं। Corona महामारी पूरे मानव समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बन कर आई है जिससे निपटने में देश के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है।
ताहिर अली
अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग
एवं प्रदेश महामंत्री