Monday, September 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने का समर्थन किया है

देहरादून:-उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाए जाने का समर्थन किया है ।प्रीतम सिंह ने कहा है कि अभी जब देश के कई राज्यों की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में उन्होने राज्य की जनता से अपील की है कि लोग लाॅक डाउन के लिए जारी की गई तमाम सलाहो व सरकारी एडवाईजरी का पालन करें और अपने घरों में रह कर वऔर लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर अपने और तमाम लोगो के जीवन की सुरक्षा करें।कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से उक्त बयान को जारी करते हुए राज्य कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जहां राज्य में कांग्रेसजनों द्वारा जनता के हित में अल्मोड़ा समेत राज्य के कई हिस्सों में ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से खून देने से लेकर राशन वितरण व कोरोना से लड़ने के लिए सैनिटाइजर दस्ताने और मास्क विवतरण किए जाने पर संतोष व्यक्त किया है वहीं राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोरोना की इस भारी पीड़ा के दौर में कई कांग्रेसजनों के विरुद्ध आधारहीन मुकदमे दर्ज किए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है । प्रीतम सिंह ने पहले सितारगंज में कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण पाल के राशन वितरण पर ,उसके बाद गढ़वाल में श्रीनगर में नगर पालिका की अध्यक्ष पूनम तिवारी के विरुद्ध मुकदमा बनाए जाने और अब एक अन्य मामले में पौड़ी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अद्वैत बहुगुणा पर मुकदमा दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहा है कि वे कांग्रेस के लोगों के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाएं ।उन्होंने मांग की है जो भी दोषी अधिकारी इन मामलों में शामिल है उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। श्री प्रीतम सिंह ने आशा व्यक्त की है राज्य के लोग पिछले 15 दिनों में दिखाए गए संयम ,धैर्य और अनुशासन पर जमे रहेंगे और 20 तारीख को जब सरकार देश की फिर से समीक्षा करेगी तो उत्तराखंड में पिछले कई दिनों में एक भी पॉजिटिव कोरोना केस ना आने के बाद, उत्तराखंड पहला राज्य हो सकेगा जिसमें लॉक डाउन मे ज्यादा से ज्यादा छूट या पूर्ण छूट मिल सकेगी।

धीरेन्द्रप्रताप सिंह पूर्व मंत्री और उपाध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी m.9891068431

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *