ऋषिकेश में PWD बना रहा है विदेशों की तर्ज पर काँच का पुल, जुलाई 2023 तक पर्यटकों के लिये तैयार होगा पुल

Spread the love

ऋषिकेश:-

योगनगरी ऋषिकेश में   पवित्र पावन नदी गंगा के किनारे बसा शहर अत्यंत खुबसूरत है.यहाँ 12 महीने दुनियाभर के पर्यटक  घूमने-फिरने आते हैं. यहां आने वाला हर एक शख्स गंगा नदी के ऊपर स्थित लक्ष्मण झुला पर अवश्य पहुंचकर गंगा नदी का दीदार करते है

. हालांकि लगभग 100 साल पुराना यह पुल अभी बंद है और सुरक्षा के लिहाज से इसे अब आवाजाही के लिए नहीं खोला जाएगा. इसकी जगह पर प्रशासन एक और पुल तैयार कर रहा है जो शीशे से बनाया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार का लोक निर्माण विभाग यहां ऋषिकेश में बजरंग सेतु का निर्माण करा रहा है, जो लक्ष्मण झूला पुल का विकल्प बनेगा.

लोक निर्माण विभाग ने बताया कि आगामी वर्ष 2023 के जुलाई माह में इस पुल का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, नए पुल के लिए गंगा के दोनों किनारों पर फाउंडेशन का काम जारी है। बजरंग सेतु के दोनों ओर जो टावर बनाए जा रहे हैं, उन्हें केदारनाथ मंदिर की आकृति की तर्ज पर बनाया जाएगा। टावर की ऊंचाई करीब 27 मीटर होगी। कुल 133 मीटर लंबे और आठ मीटर चौड़ाई वाला यह पुल थ्री लेन का होगा। इस पुल के बीच में छोटे चौपहिया वाहन गुजर सकेंगे। पुल के दोनों तरफ कांच का पैदल पथ बनेगा। इस पर खड़े होकर सैलानी 57 मीटर ऊंचाई से गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे और इस पर चहलकदमी कर सकेंगे। इस कांच की मोटाई 65 मिमी होगी, जो बेहद मजबूत होता है। पुल के लिए कुल 68 करोड़ रुपये का बजट स्वीकार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/