Uncategorized

रायपुर ! “अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है’’  पुलिस ने सबक सिखाते निकाला ऐसे 7 बदमाशों का जलुस।।

रायपुर। रायपुर में बदमाशों का हौसला तोड़ने के लिए पुलिस गिरफ्तारी कर अपराधियों का जुलूस निकाल रही है। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके की कई महिलाओं ने बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर SSP को ज्ञापन देकर सख्त एक्शन लेने की मांग की। जिसके बाद टिकरापारा पुलिस ने शाम होते ही अलग-अलग इलाकों से 7 बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला।

सभी बदमाश तरुण बाजार, जोगी नगर, ईश्वर नगर, नहरपारा, सुमित नगर इलाके में गुंडागर्दी करते थे। इनसे स्थानीय लोग भी परेशान हो चुके थे। इस बात की खबर लगते ही पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही बदमाशों को दबोच लिया। इन्हें हथकड़ी पहनाकर सड़क पर जुलूस भी निकाला।

इस जुलूस में 7 बदमाश शामिल थे। पुलिस के घेरे में बदमाशों ने हथकड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान ये बदमाश ‘अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है’ कहते दिखे। बदमाशों का ऐसा हाल देखकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *