रामनगर/धुमाकोट: सुबह खेतो में देखरेख करने गए आदमी को घात लगाए गुलदार ने बनाया निवाला।
धुमाकोट :पहाड़ो से हर रोज गुलदार के हमले की खबर मिल रही है। कब तक ये शिलशिला चलता रहेगा। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। जनता कब तक सहन करेगी। कही आने वाले वक्त में चुनाव में यह मुद्दा गरमा सकता है। ओर इसका खामियाजा सरकार को उठाना पड़ सकता है। पूरे पहाड़ो पर गुलदार ही गुलदार हो रखे है। इनके बर्थ कंट्रोल पर बिल्कुल भी वन विभाग ध्यान नही दे रहा है। आज ही ऐसी घटना धुमाकोट क्षेत्र से आ रही है।
बुधवार को सुबह नैनीडांडा ब्लॉक के केलधार मल्ला गांव में गुलदार के हमले में 56 वर्षीय धीरज सिंह पुत्र नंदन सिंह मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि धीरज सिंह सुबह आठ बजे के लगभग नजदीकी खेत में गये थे, जहाँ उन्होंने अदरक की फसल लगाई हुई हैं ,इसी दौरान उन पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया।

इस बीच परिवार बेखबर था, लेकिन जब दोपहर तक धीरज वापस नहीं आये तो घर वालों की चिंता बढ़ने लगी , जिसके बाद परिवार के लोग खेत में गये वहां धीरज को न पाकर उनकी चिंता बढ़ गई, जिसके बाद गांव के अन्य लोग भी उनकी ढूंढ करने लगे। इसी दौरान उनके खेत से पांच सौ मीटर दूर झाड़ियों में उनका क्षत विक्षत शव मिला।

इस बाबत गांव वालों ने तुरंत वन विभाग व पुलिस प्रशासन को सूचित किया। थाना धुमाकोट के प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई हैं शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इलाके में इस घटना के बाद खौफ का माहौल हैं , इलाके के लोगों ने बन बिभाग से जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की अपील की हैं