डोईवाला

रानीपोखरी : अवैध शराब की तस्करी करते शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ मय कार जफ़्त

रानीपोखरी -: क्षेत्राधिकारी डोईवाला  के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मैं थानाध्यक्ष श्री शिशुपाल राणा रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
थाना रानी पोखरी पर गठित टीम द्वारा प्रभावी चैकिंग कर दिनांक 11/ 06/22 को देहरादून ऋषिकेश रोड पर वीरपुर मोड़ से आगे ऋषिकेश की तरफ एक व्यक्ति को इस्टीम कार स.-UA07N-7976 के साथ गिरफ्तार*  03 पेटी 8 पीएम व्हिस्की तथा 2 पेटी मैकडॉल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*
=================
अमित पासी पुत्र श्री श्रवण कुमार पासी निवासी हरभज वाला मेहूवाला माफी थाना कोतवाली पटेल नगर देहरादून उम्र 40 वर्ष
*बरामदगी*
=============
1- 12 बोतल और 48 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब
2- 144 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब
3- इस्टीम कार स.-UA07N-7976
_*पुलिस टीम*_
===============
1- श्री शिशुपाल राणा थानाध्यक्ष रानीपोखरी देहरादून
2-उप निरीक्षक रघुवीर कप्रवान थाना रानी पोखरी
2-का0 बीर सिंह थाना रानीपोखरी
3-का0 प्रशांत कुमार थाना रानीपोखरी
4-का0 अखिलेश यादव थाना रानीपोखरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *