उत्तराखंडदेहरादून

कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की फीस के संबंध में। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार को दिया ज्ञापन।

 

 

कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों की फीस के संबंध में। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सरकार को दिया ज्ञापन।

इस ज्ञापन के माध्यम से “उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी” देहरादून के कार्यकर्ता आपको कोरोना काल के शुरुआत में आपके द्वारा दिए गए आदेश को याद दिलाना चाहते हैं। आपके द्वारा कहा गया कि जब तक कोरोना के कारण शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे तब तक स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से फीस नहीं ली जाएगी। फिर प्राइवेट स्कूलों के संचालकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आपकी बैठकें हुई, तदुपरांत आप ने तय किया कि जो स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे वह केवल ट्यूशन फीस ले सकते हैं, किंतु विद्यार्थी पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा और जो लोग फीस देने में सक्षम हैं, वे फीस जमा करें। किंतु प्राइवेट स्कूल आपके आदेश की अवहेलना करते हुए अपनी मनमानी टयूशन फीस के नाम पर लगभग पूरी फीस वसूल रहे है और फीस वसूलने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। जैसे कि-

1. जो फीस देने में सक्षम नही है उन्है अध्यापकों या अन्य स्कूल स्टाफ के माध्यम से फीस जमा करवाने के लिए बार बार कह रहे है।
2. जिनकी फीस जमा नहीं होती है, उन्हें फीस जमा नकरने तक ऑनलाइन क्लास में जोड़ा नहीं जाता है या ग्रुप से बाहर कर दिया जाता है।
3. जिनकी फीस जमा नहीं है उन्हें फीस जमा न करने पर परीक्षा देने से वंचित रखने और क्लास से नाम काटने की बात कही जा रही है।

अतः हम “उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी” के कार्यकर्ता आपसे मांग करते हैं कि
1. फीस के लिए दबाव बनाने वाले स्कूल कॉलेजों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए और इन्हें अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को फीस के लिए प्रताड़ित करने से रोका जाए।
2.ट्यूशन फीस सरकार द्वारा तय की जाए ताकि कोरोना काल में प्राइवेट स्कूल ट्यूशन फीस के नाम पर मनमानी फीस न वसूल सके।

विशेष तौर पर कोरोना काल में सभी के काम धंधे या तो बंद है या नाम मात्र के लिए चल रहे हैं। ऐसे में लोग त्रस्त है, उनका वित्तीय शोषण होने से रोका जाए।
हम आशा करते हैं कि इस ज्ञापन को पाकर आप शीघ्र कार्यवाही करेंगे और आम जनता की परेशानी को समझकर उन्हें राहत प्रदान करेंगे।

ज्ञानवीर त्यागी
जिला अध्यक्ष
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी
देहरादून।
*कार्यकर्ता* कुलदीप मधवाल, राजकुमार त्यागी, जगदीश रावत, सीपी शर्मा, दुर्गा प्रसाद, ओम सिंह कपूर आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *