Uncategorized

अपनी मांगों को लेकर आज भी सम्पूर्ण प्रदेश के NHM संविदा कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी काली पटटी बांधकर अपना रोष प्रकट करते हुए प्रशासन को जगाने का कार्य किया,,

आज दिनांक 8/6/23 सम्पूर्ण प्रदेश के NHM संविदा कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी काली पटटी बांधकर अपना रोष प्रकट करते हुए प्रशासन को जगाने का कार्य किया।प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रमिन्दर सिंह ने बताया की आज प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी,विगत 2 माह के लंबित वेतन, सामाजिक सुरक्षा, बीमा,EPF, आदि ज्वलंत मांगो पर तत्काल कार्यवाही कर कर्मचारी हित में भविष्य निधि बनाने की बात कही और यदि 8 तारीख तक इन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नही की गई तो 9 तारीख को पूरे प्रदेश के NHM कर्मचारी एक दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे।
अत: प्रदेश कार्यकारिणी के आहवान पर दिनाँक 9/6/23 को पूरे प्रदेश में सभी NHM संविदा कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार (एक दिवसीय)किया जायेगा अगर कल शासन द्वारा कोई साकारात्मक जवाब नहीं मिलता है तो
दिनांक 12/6/23 को MD NHM सवास्थ्य का घिराव किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *