एम्स ऋषिकेश से राहत भरी ख़बर, कोरोना पॉजिटिव पूर्व मंत्री राजेन्द्र भण्डारी और उनकी पत्नी रजनी भण्डारी का स्वास्थ्य स्थिर
ऋषिकेश। कोविड इलाज हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मन्त्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी और उनकी पत्नी रजनी भण्डारी का स्वास्थ्य स्थिर है।
उत्तराखण्ड सरकार में पूर्व मन्त्री रहे राजेन्द्र सिंह भण्डारी और उनकी पत्नी रजनी भण्डारी को कोविड इलाज हेतु सोमवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। उल्लेखनीय है कि रजनी भण्डारी वर्तमान में चमोली जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। जनपद स्तर पर हुई जांच में बीते 4 दिसम्बर को दोनों लोगों की कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। जांच रिपोर्टों और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को एम्स अस्पताल प्रशासन के डीन, प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य स्थिर है, और वह रूम एअर पर सामान्य स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व मन्त्री को 2-3 दिनों से भूख न लगने की शिकायत चल रही थी दोनों का एम्स में फिर से कोविड सैम्पल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि दोंनों लोगों की कुछ जांच रिपोर्टें आ चुकी हैं। यह सभी रिपोर्टें सामान्य हैं।