Saturday, July 27, 2024
Latest:
कोरोनादेहरादूनस्वास्थ्य

जनपद देहरादून में लॉक डाउन के दौरान विभिन्न जगहों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की रिपोर्ट

 

देहरादून:-*वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान जनपद पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लाॅक डाउन के नियमो का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, साथ ही नगर क्षेत्रान्तर्गत दिन व रात्री के समय सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध/नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही सघन चैकिंग के फलस्वरूप थाना राजपुर तथा थाना डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस द्वारा त्वरित अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित घटनाओं का विवरण निम्नवत है :-*

* थाना राजपुर, देहरादून।*
————————————————
*प्रभावी सघन चैकिंग के दौरान राजपुर पुलिस द्वारा एक पिकप गाड़ी में चोरी का सामान फ्रिज, पंखे आदि के साथ 4 चोरों को किया गिरफ्तार*
————————————————–
भारत बंद (लॉक डाउन) के दौरान श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घरो से बाहर घूम रहे लोगो की प्रभावी चैकिंग व social distancing बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण क्षेत्र में पुलिस फ़ोर्स को अलग अलग ज़ोन्स में विभाजित कर प्रत्येक उप निरीक्षक के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर प्रभावी चैकिंग व social disancing का पालन करने हेतु मामूर किया गया। दौराने रात्रि चैकिंग आज दिनांक 21 अप्रैल 2020 आई0 टी0 पार्क चौकी प्रभारी मय चीता पुलिस कर्मियों अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे व्यक्ति/ वाहनों को सघंता से चैकिंग करते हुये क्षेत्र मैं भ्रमण पर थे, जैसे ही पुलिस कर्मी चैकिंग करते हुए किरसाली चौक से हेलिपैड की तरफ जा रहे थे तभी हेलिपैड मोड़ के पास एक पीकअप गाड़ी आती दिखाई दी जिसको रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाड़ी तेजी से भगा दिया शक होने पर इस गाड़ी का पीछा कर इसको सहस्रधारा हेलिपैड के पास पकड़ लिया जिसकी सघंता से चैकिंग पर इसमें चार लड़के बैठे थे, तथा पिकअप गाड़ी के पीछे बॉडी में फ्रिज, पंखे आदि भरे थे, इनके इस प्रकार आने जाने व फ्रिज व पंखे भरे होने के संबंध में पूछताछ की गई तो कोई भी संतोषजनक उत्तर नही बता पाए, कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि कल दिन में ऑर्चिड पार्क में एक एकांत घर मे घूसकर वहां से फ्रिज व पंखे चोरी किये थे, जिनको वही पास में झाड़ियों में छुपा दिया था आज पिकअप गाड़ी का इंतजाम करके समान को लेकर बेचने जा रहे थे, कि आप ने पकड़ लिया यह सारा सामान चोरी का है, उक्त चोरी के संबंध में जानकारी करने पर पाया कि ऑर्चिड पार्क में श्री ध्रुब सकलानी पुत्र श्री विदुर नारायण सकलानी नि0 46 तरला नागल राजपुर, देहरादून का एक मकान एकांत में बना है, जो बंद रहता है, उसमे फ्रिज व छत के 6 पंखे चोरी हुए हैं, जिस पर उनकी लिखित शिकायत पर थाना राजपुर पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया, बरामदा समान को कब्जे लेकर अभियुक्तगणों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनको आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नगर क्षेत्र में हो रही प्रभावी एवं सघन चेकिंग के दृष्टिगत उक्त चोरी की घटना को 24 घंटे में ही खोलने की सफलता प्राप्त है ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
————————————————
1- मनबहादुर उर्फ कालू पुत्र स्व0 पूर्ण सिंह नि0 काले राव सहस्रधारा थाना राजपुर देहरादून। उम्र 22 वर्ष।
2- रोहित पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम पुस्तडी खेरी मान सिंह पोस्ट मालदेवता, थाना रायपुर, देहरादून। उम्र 21 वर्ष।
3- दीपक पुत्र भगवान सिंह नि0 ग्राम सरोडा, सहस्रधारा थाना राजपुर, देहरादून। उम्र 24 वर्ष।
4- दीपक पुत्र दिलबहादुर जोशी नि0 गब्बर सिंह बस्ती, भाग 3, थाना राजपुर, देहरादून। उम्र 22 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*
——————————-
1- फ्रिज डबल डोर
2- चार छत पंखे हैवेल्स कंपनी
3- दो छत पंखे बजाज कंपनी
*कुल कीमत करीब एक लाख रुपये*
4- एक गाड़ी पिकअप न0 UK07 CB 1941(घटना में प्रयुक्त)

पूछताछ पर अभियुक्त गणो ने संयुक्त रूप से बताया कि यह चारो स्मैक नशे के आदि है, पूर्व से ही एक दूसरे को जानते हैं, इनमे दीपक ड्राइवर है, पिकअप चलाता है, वर्तमान में कोई काम नही होने के कारण इनके पास स्मैक पीने के लिए पैसे नही थे, तब चारो ने योजना बनाई की आजकल चैकिंग बहुत है, किसी एकांत घर मे दिन में चोरी करते हैं, तब दीपक, जो कि गब्बर सिंह बस्ती में रहता है, ने बताया कि ऑर्चिड पार्क में घर बहुत दूर पहाड़ो पर बने हैं, जिसमे एक घर काफी उचाई पर है जो बंद रहता है, उसमे कोई नही रहता, उस घर मे चोरी करेंगे तो कुछ मिल सकता है, योजना बनाकर दिन के समय घर मे घुसकर देखा तो वहां कोई कीमती सामान नही मिला तो इन्होंने घर मे रखा फ्रिज व छत के पंखों को खोलकर पास की झाड़ियों में रख दिया था, आज मौके देखकर पिकअप गाड़ी लेकर उसमें समान भरकर बेचने की फिराक में निकले थे कि पकड़े गए। पूछताछ पर यह भी जानकारी मिली है कि इनमे से मनबहादुर उर्फ कालू व रोहित पूर्व में थाना रायपुर चोरी के मामले में जेल भी गया है, इनके द्वारा अन्य तथ्यों की भी जानकारी दी गयी है, जिनका परीक्षण/विश्लेषण कर विवेचना में सम्मिलित कर आवश्यक वैधनिक कार्यवाही की जाएगी।
*इस प्रकार राजपुर पुलिस द्वारा तत्परता से लगातार छेत्र में भ्रमणशील रहकर अनावश्यक बाहर निकल रहे लोगो की प्रभावी चैकिंग की जा रही है, जिसके क्रम में आज चार चोरो को चोरी के माल के साथ पकड़ा गया है, जिसकी जनता द्वारा प्रसंशा की जा रही है।*

*पुलिस टीम*
—————–
उप0निरी0 तजबर सिंह नेगी प्रभारी it पार्क
कानि0 रोबिन रमोला
कानि0 द्वारिका प्रसाद
कानि0 प्रदीप असवाल
कानि0 मनमोहन असवाल
कानि0 कुंवर राणा

*नोट-अभियुक्त गणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

*थाना  डालनवाला, जनपद देहरादून*
============
=============
आज दिनाँक 21-4-2020 को समय 3:15 बजे चीता 43 कर्मचारी गण कांस्टेबल 237 जसवंत व कांस्टेबल 1496 विनोद थपलियाल गश्त करते हुए सुभाष रोड से रेस कोर्स की तरफ जा रहे थे, रास्ते में पुलिस चौकी धारा की चीता 4 कर्मचारी गण कांस्टेबल 1689 जसवंत व कांस्टेबल 150 अरविंद कुमार भी मौजूद मिले, इसी दौरान रेस कोर्स की ओर से एक स्कूटी एक्टिवा नंबर uk07 एडी 6879 सफेद रंग की, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे, आती हुई दिखाई दी, जो अचानक चीता कर्मचारी गणों को देखकर हड़बड़ा कर वापस मोड़ने का प्रयास करने लगे, जिन्हें चीता कर्मचारी गणों द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद चांद निवासी 38 गांधी रोड देहरादून बताया बीच में बैठे युवक द्वारा अपना नाम मोहम्मद उबेद पुत्र मोहम्मद चांद निवासी 38 गांधी रोड देहरादून व सबसे पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम अनस पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी 13 नया नगर देहरादून बताया पूछताछ में तीनों युवकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया पकड़े गए युवकों से एक प्रिंटर, एक लैपटॉप डेल कंपनी का, बायोमैट्रिक डिवाइस, स्वैप मशीन, चार्जर, डाटा केबल, माउस आदि सामान बरामद हुआ सामान के बारे में भी कोई संतोषजनक जवाब न मिल पाने के कारण चीता कर्मचारी गणों द्वारा तीनों युवकों को संदिग्धता के आधार पर पूछताछ हेतु चौकी आरा घर लाया गया। चौकी में भी तीनों युवक लगातार बयान बदलते रहे, प्रातः श्री राजकुमार पुत्र धर्मपाल निवासी 26/1 चंदननगर देहरादून द्वारा चौकी आकर तहरीर बाबत रेस कोर्स सूरी चौक स्थित उनकी दुकान एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर दुकान में रखे लैपटॉप प्रिंटर स्वैप मशीन बायोमेट्रिक डिवाइस आदि सामान चोरी होना के संबंध में दी गई, दाखिला तहरीर के आधार पर चौकी हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 58/20 धारा 457/380 आईपीसी दर्ज किया गया क्योंकि सामान पूर्व से ही रात्री में चेकिंग के दौरान बरामद हो चुका था, अतः तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ में उनके द्वारा अपनी गलती की माफी मांगते हुए उक्त सामान एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पूरी चौक रेस कोर्स से मिलकर चोरी करना बताया क्योंकि तीनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर चोरी करना व चोरी का माल बरामद होने के पश्चात तीनों को बाद बताकर कारण गिरफ्तारी धारा 457/380/ 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

*बरामदा माल:-*
=========
1- laptop Dell Vostro
2- प्रिंटर एचपी मय डाटा केबल
3-स्वाइप मशीन मय चार्जर मय डाटा केबल
4-माउस
5-बायोमैट्रिक डिवाइस मय चार्जर मय डाटा केबल

*पुलिस टीम*

1- उपनिरीक्षक राजेश असवाल
2- उप निरीक्षक देवेश खुगसाल
3- कांस्टेबल 1689 जसवंत
4-कांस्टेबल 150 अरविंद
5-कॉन्स्टेबल 237 जसवंत
6- कॉन्स्टेबल 1496 विनोद थपलियाल

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *