Saturday, July 27, 2024
Latest:
उत्तरकाशी

उत्तरकाशी सिलक्यारा  सुरँग में फंसे मजदूरों का सफल हुआ रेस्कयू, SDRF ने निभाई बड़ी भूमिका।

 

विगत 17 दिन से सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल धंसने से वहां फंसे 41श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने हेतु सभी राहत एवं बचाव एजेंसीज व अन्य द्वारा दुर्घटना के प्रथम दिन से ही घटनास्थल पर पूर्ण समर्पण के साथ कार्य किया जा रहा था। अंतराष्ट्रीय स्तर पर मंगाई गई हाईटेक मशीनों से भी एस्केप टनल बनाये जाने हेतु निरतंर प्रयास किया जा रहा था।

आज अथक प्रयासों के उपरांत मलबे को पार किये जाने में सफलता प्राप्त हुई जिसके उपरांत SDRF व NDRF की रेस्क्यू टीमों द्वारा सभी श्रमिकों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला गया व टनल के अंदर स्थापित अस्थायी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से चिन्यालीसौड़ अस्पताल पहुँचाया गया।

श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के कुशल नेतृत्व में SDRF टीमों द्वारा प्रथम दिन से ही सम्पूर्ण रेस्क्यू कार्य के दौरान समस्त चुनौतियों को दरकिनार कर पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करते हुए श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *