Uttarakhand Newsऋषिकेशदेहरादून

*ऋषिकेश : उत्त्तराखण्ड में पंच कमल खिलने के बाद रा. सांसद नरेश बंसल और नि महापौर अनिता ममगाईं ने त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की आरती कर लिया आशीर्वाद*

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर बुधवार को शाम के वक्त उत्तराखंड में पांचो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के बाद और खासतौर पर हरिद्वार लोकसभा सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत के बाद नि. महापौर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में गंगा आरती की गई।

मां गंगा का आशीर्वाद लेने इस दौरान राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता त्रिवेणी घाट पहुंचे। उन्होंने मां गंगा की पूजा कर आरती कर आशीर्वाद लिया।साथ ही प्रदेश, देश की खुशहाली के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।

भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की विजय के बाद शाम 6:00 बजे त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती का आयोजन निवर्तमान महापौर अनिता ममंगाई द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा उत्तराखंड में पांचो सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर जनता ने अपनी मोहर लगाई है हमें खुशी है हमारे राज्य में पांचो सीटों पर कमल खिला है मां गंगा से हमने प्रार्थना की है देश और विकास करें भारत विश्व गुरु बने। वर्तमान महापौर अनीता मैं कहीं ने कहा कि उत्तराखंड में पांचो सेट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीती हैं इससे एक संदेश साफ जाता है कि यहां की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताती आई है और आगे भी भरोसा है कि वह देश को विकास के नए मुकाम पर ले जाएंगे ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के लिए विशेष स्नेह रहा है, तो यहां की जनता ने भी उनको पांच सीट जिता कर अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। साथ ही माँ गंगा बद्री केदार का आशीर्वाद उन पर बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *