*ऑक्सीमीटर के गलत इस्तेमाल से भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा – डॉ SD जोशी*
*ऑक्सीमीटर के गलत इस्तेमाल से भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा – डॉ SD जोशी*
देहरादून। उत्तराखंड के जाने-माने फिजिशियन डॉक्टर S Dजोशी का कहना है कि ऑक्सीमीटर के गलत इस्तेमाल से भी कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा है ।
डॉ जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया व उनके पास आने वाले मरीजों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ सामाजिक संगठन व जागरूक शहरी घर-घर जाकर लोगों की ऑक्सी मीटर से ऑक्सीजन लेबल चैक कर रहे हैं। डॉक्टर SD जोशी ने कहा देखने में आ रहा है तमाम लोग ऑक्सीमीटर से एक दूसरे की पल्स रेट चेक कर रहे हैं। ऑक्सीजन लेबल व प्लस रेट चेक करते समय वह बरती जाने वाली सावधानियों को भी यह लोग नजरअंदाज कर रहे हैं।
गलती से अगर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पल्स रेट चेक कर लिया गया जिसे यही नहीं पता कि वह कोरोना संक्रमित है और वही उसी ऑक्सीमीटर से दूसरे व्यक्ति का पल्स रेट चेक कर लिया गया तो संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है।
डॉक्टर जोशी ने पूरा प्रेक्टिल कर बताया कि किस तरीके से आप सही ढंग से ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल करके पल्स रेट चेक कर सकते हैं। एक से दूसरे व्यक्ति की ऑक्सीजन लेबल व प्लस चैक करते समय उसे सेनेटाइज अवश्य कर लें। बिना सेनेटाइज किये उससे दूसरे ब्यक्ति की उंगली में ल लगाएं ये खतरनाक हो सकता है। आप मद्दत करने के बजाय किसी को संक्रमित भी कर सकते हैं।