Saturday, July 27, 2024
Latest:
देहरादून

*ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला में पूर्व में लापता लोगों की तलाश में SDRF का विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता मैदान पर*

 

दिनाँक 14 अगस्त 2023 को ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला के पास एक कार बरसाती नाले की चपेट में आने से बह गई थी, जिसमें 04 लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति तो बमुश्किल बाहर निकल आया परन्तु उसकी पत्नी व दो बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए थे।

उक्त सूचना पर तददिनाँक से ही SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार गहन सर्च किया जा रहा था जिसमें सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से थोड़ी दूर मलबे में दबे हुए एक बालिका का शव बरामद किया गया था।

आज दिनाँक 17 अगस्त 2023 को श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार उक्त घटना में लापता एक महिला व बच्चे की प्रभावी सर्चिंग हेतु वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से सर्चिंग कार्यों में विशेषज्ञ कैनाइन दस्ता(श्वान दल)को घटनास्थल पर भेजा गया है जिनके द्वारा आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है।

*वाहन में सवार लोगों का विवरण:-*
गोपाल शर्मा, 42 वर्ष (घायल)
रीना शर्मा, 38 वर्ष (लापता)
तेजस्विनी, 13 वर्ष (शव बरामद)
शुभम, 10 वर्ष (लापता)

उपरोक्त सभी लक्ष्मणझूला निवासी थे, तथा बापू ग्राम, ऋषिकेश से लक्ष्मण झूला की ओर जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *