Uncategorized

यमकेश्वर के ग्राम भडेत में 4.5 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास ऋतु खण्डूरी ने किया।

यमकेश्वर के ग्राम यमकेश्वर (पोड़ी गढ़वाल) आज यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण जी द्वारा यमकेश्वर विकासखण्ड के ग्राम भडेत में 4.5 लाख की विधायक निधि से बनने वाली 1 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया।


आज यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूरी ने यमकेश्वर विकाश खण्ड के ग्राम भडेत में 1 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उनका मुख्य विकाश का एजेंडा हर ग्राम को सड़क से जोड़ना है जिससे ग्राम में मूलभूत सुविधाओ को ग्राम तक आसानी से पहुचाया जा सके।


वह हमेशा छेत्र विकाश के लिए कार्य करती है और लगतार छेत्र के विकाश के लिए कार्य कर रही है यमकेश्वर विकाश खण्ड के हर ग्राम में मूलभूत सुविधाओं को पहुचाने के लिए कार्य कर रही है, वह लगातर विकाश के कार्यो को धरताल पे उतारने के लिए कार्य कर रही,उनकी प्राथमिकता यमकेश्वर विधानसभा का विकाश है।
विधायक मीडिया प्रमुख अलकेश कुकरेती ने बताया की विधायक निधि के द्वारा ग्राम भडेत में 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत 4.5 लाख है। इस सड़क के निर्माण से गांव वाले बहुत खुश है और सभी गांव वालों ने विधायक को धन्यवाद दिया।


इस अवसर पर यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट, गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि विक्रम सिंह रौथाण, भाजपा मंडल अध्य्क्ष नितिन बडोला,विधायक प्रतिनिधि विनोद जुगलान, युवा मोर्चा स्वर्गश्राम नीलकण्ठ मंडल उपाद्यक्ष सुरजीत राणा, जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़,धनवीर बिष्ठ, पूर्व प्रधान लक्ष्मी देवी,कुसुम देवी, भगत सिंह,प्रेम सिंह, राम प्रसाद, महावीर सिंह, धीरेन्द्र कुकरेती, विजेंद्र बिष्ठ निजी सचिव यमकेश्वर विधायक, दिनेश सिंह आदि लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *