सड़क हादसाः बीरोंखाल मंगलवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगो की मौत।
पौड़ी गढ़वाल:- चौबटृटाखाल विधानसभा में पोखड़ा विकासखंड के अंतर्गत सतपुली बैजरो मोटर मार्ग पर पोखड़ा बैंड के निकट देर रात वाहन दुर्घटना में ग्राम मटगल के प्रीतम सिंह एवं अनूप सिंह का आकस्मिक निधन हो गया, जबकि मटगल के ही कृपाल सिंह एवं प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्राम प्रधान सिलेध राजपाल सिंह रावत जी और ज्येष्ठ प्रमुख पोखड़ा भारत विजय भूषण जी की सूचना पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी ने जिलाधिकारी पौड़ी से दूरभाष पर वार्ता कर घायलों को समुचित उपचार दिए जाने और मृतकों का पोखड़ा में ही पोस्टमार्टम करने के निर्देश दिए। दोनों घायलों का पोखड़ा में उपचार किया जा रहा है