नैनीताल

दुःखद घटना ! नैनीताल के ज्योलिकोट के पास बस खाई में गिरी, बस चालक की दर्दनाक मौत,,

नैनीताल

नैनीताल शहर की सिटी हार्ट ट्रेवल्स एजेंसी की बस ज्योलिकोट के पास गहरी खाई में जा गिरी। जहाँ बस कर परखच्चे उड़ गए, यह हादसा ज्योलिकोट मुख्य बाजार से मात्र 50 मीटर आगे हुआ। जिससे इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गत देर रात बस संख्या UK04 PA 0268 हल्द्वानी की तरफ जाते वक्त करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में सिर्फ चालक सवार था। यदि इसमें सवारियां भी होती तो हादसा भयानक रूप ले लेता। सूचना पर
मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गम्भीर अवस्था में बाहर निकाला।
चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे । पुलिस कर्मियों ने नीचे उतर कर देखा तो बस के नीचे एक व्यक्ति दबा पड़ा था। सम्भवतः चालक होने का अंदेशा जताते हुए। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार के मुताबिक घंटों की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी । शव की शिनाख्त के लिए ट्रेवल एजेंसी से पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *