पौड़ी गढ़वाल

दुःखद घटना: दुगड्डा से 5 km आगे गुमखाल में दिल्ली से आ रही इनोवा कार गहरी खाई में गिरी,SDRF द्वारा रेस्क्यू कार्य जारी।

पौड़ी गढ़वाल/ दुग्गड़ा:- आज तड़के समय 5 :30 के करीब दिल्ली से आ रही इनोवा कार DL ICAA 7830 जो दुगड्डा से 5km आगे गुमखाल पौड़ी मार्ग पर खाई में दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई।जिस पर कोटद्वार स्थित SDRF टीम रेस्कयू हेतु टीम हेड कॉन्स्टेबल गब्बर सिंह जे नेतृत्व में तत्काल मय उपकरण घटना स्थल को रवाना हुई ,


घटना में एक व्यक्ति मृत, एक महिला सहित दो व्यक्ति गम्भीर घायल हुए थे जबकि 04 व्यक्तियों को सामान्य चोट लगी थी,
गम्भीर घायलों को एम्बुलेंस तथा सामान्य घायलों को SDRF द्वारा अपने वाहन से कोटद्वार चिकित्सालय भेजा गया ।
मृतक के शव को टीम द्वारा बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
सभी लोग दिल्ली से अपने घर ग्राम चरगाड़ पोस्ट श्रीकोट ब्लॉक पोखड़ा पौड़ी गढ़वाल आ रहे थे।

मृतक
अनिल बुडाकोटी पुत्र स्व0 केशवानंद बुडाकोटी उम्र 50 वर्ष

घायल
अशोक कुमार पुत्र केशवानंद बुडाकोटी उम्र 41
श्रीमती रजनी देवी पत्नी अनिल बुडाकोटी उम्र 45
रमेश बुडाकोटी पुत्र महेशा नन्द बुडाकोटी उम्र 42
प्रशांत बुडाकोटी पुत्र चंद्रप्रकाश बुडाकोटी उम्र30
सूरज बुडाकोटी पुत्र राधेश्याम बुडाकोटी उम्र 29
नीरज नेगी पुत्र जयपाल नेगी उम्र 25
सभी निवासी ग्राम चरगाड़, पट्टी किमगड़ीगाड़, पोखड़ा ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *