दुःखद खबर : मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का आज लखनऊ में निधन
मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का आज सवेरे लखनऊ में निधन हो गया। लालजी टंडन की हालत पहले से गंभीर बनी हुई थी, उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था।
उनके बेटे आशुतोष टंडन ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि लालजी टंडन की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर थे। उनको लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। लालजी टंडन का निधन 85 वर्ष की उम्र में हुआ है। वह लखनऊ से सांसद भी रहे हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान उनसे मिलने के लिए लखनऊ भी गए थे। उसके बाद से वह लगातार उनके परिजनों के संपर्क में थे।