* SDRF ने देर रात्रि किया रेस्क्यू कार्य, कपकोट में मलवे में दबे 02 शवों को निकाला*
दिनाँक 12 जनवरी की रात्रि जथाना के पास 02 व्यक्तियों के मलवे में दबने की सूचना थाना कपकोट के माध्यम से SDRF को प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही SDRF की रेस्क्यू टीम तत्काल ही त्वरित रेस्क्यू हेतु मय रेस्क्यू उपकरणों के स्थानीय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँची।
रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू कार्य करते हुए देर रात्रि दोनों शवों एक महिला गीता देवी w/o देवेंद्र सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष व पुरुष देवेंद्र सिंह s/o जसोद सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम- जगथाना धोली गाड, थाना कपकोट को मृत अवस्था में मलबे से निकाला व स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।