देहरादून;– जनपद देहरादून मे कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु पूर्व से चल रहे देश ब्यापी लॉकडाउन आदेश के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गठित पुलिस होम डिलिवरी सेल को 112 के माध्यम से प्राप्त सूचना के क्रम मे आज दिनाक 13 अप्रैल 2020 को थाना बसन्त विहार क्षेत्र मे निवास कर रहे वरिष्ठ नागरिक श्री आर0एस0 रावत निवासी जीएमएस रोड, देहरादून, उम्र 80 वर्ष द्वारा एसबीआई बैंक से पुलिस सहायता के माध्यम से रुपये निकालने व आवश्यक खाद्य आपूर्ति की वस्तुओं को खरीदने हेतु सहायता मांगी गई थी । *थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा स्वयं सूचना को तस्दीक करते हुए वरिष्ठ नागरिक के घर पहुंचे, जिन्हे तत्काल सरकारी वाहन मे बैठाकर पतंजलि स्टोर मे ले जाकर आवश्यक सामाग्री खरीदवाकर एसबीआई बैंक ले जाकर धनराशि दिलवाई गई । *लॉकडाउन मे जनता की सहायता हेतु बनाई गई पुलिस व्यवस्था से प्रभावित होकर वरिष्ठ नागरिक श्री आर0एस0 रावत द्वारा उक्त शाखा पर ही 21-21 हजार रुपये प्रधानमन्त्री राहत कोष व मुख्यमन्त्री राहतकोष मे जमा करते हुए पुलिस सहायता दिये जाने पर दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।*