वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व क्रिकेटर अजय कुकरेती को बरसुड़ी गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा
रांची। उत्तराखंड मूल के रांची में वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व क्रिकेटर और अंपायर अजय कुकरेती को बरसुड़ी गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। अध्ययन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उनका चयन किया गया है। उत्तराखंड में दिनांक 3 और 4 जून को उनके पैतृक गांव में होनेवाले समारोह में यह सम्मान दिया जायेगा जिसके लिए रांची में उनको आमंत्रण पत्र सौंपा गया,
अजय कुकरेती ने पिछले साल रांची विश्वविद्यालय की जनसंचार स्नातकोत्तर की परीक्षा में लगभग 90 फीसदी अंक लेकर रिकॉर्ड कायम किया था। साथ ही वह उससे 32 साल पहले जनसंचार की स्नातक परीक्षा के भी टॉपर रहे. थे, जिसके लिए उनको गौरव सम्मान दिया जा रहा है। पुरस्कार पाकर अजय कुकरेती ने कहा कि मेरा गांव मुझे सम्मानित कर रहा है, यह मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है।