वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति पुष्पलता सिलमाना ने देहदान करने की घोषणा,
आज दिनांक 19 मार्च को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति पुष्पलता सिलमाना की देहदान करने की घोषणा पर बधाई दी।
उन्होंने अपने पति स्व० एम० पी० सिलमाना की पुण्य तिथि पर दधिची देहदान समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश गोयल के माध्यम से नेत्रदान अंगदान के साथ देहदान देने की घोषणा पर प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्पलता सिलमाना जी के परिवार ने राज्य आंदोलन में प्रथम दिन से लेकर आज भी उम्र के इस पड़ाव में संघर्षरत है।
प्रदेश महासचिव ने रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच शीघ्र अपनी मातृ शक्ति का इस महान कार्य हेतु शहीद स्मारक में सम्मानित करेगा।
पुष्पलता जी ने यह घोषणा पत्र बड़े पुत्र हर्षवर्धन व छोटे पुत्र अनुज कुमार व पौत्र की उपस्तिथि में किया।