शिवसेना ने अपने 57वें स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून महानगर के 10 वार्ड सदस्यों की नियुक्ति की
आज दिनांक 19 जून 2023 देहरादून शिवसेना महानगर के संपर्क कार्यालय में देहरादून महानगर के 10 वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति देहरादून में आयोजित 57 स्थापना दिवस के शुभ पावन अवसर पर आयोजित एक कार्य कर्म में माननीय राज्य प्रभारी भूपेंद्र भट्ट जी और राज्य प्रमुख राहुल चौहान जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यकर्म की रूपरेखा और संचालन प्रदेश उप प्रमुख राकेश सकलानी जी ने की , प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल जी द्वारा सभी मातृशक्ति एवं नवशिवसेनिको के हाथ में सूत्र बांधकर शिवसेना की सदस्यता दिलाई ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश उप प्रमुख राकेश सकलानी , प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल जी, अखिल शर्मा जी विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,श्री उमेश बिस्ट जी प्रदेश सचिव एवं समस्त महानगर से आए हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया