देहरादून

उत्तराखंड भाजपा को झटका, इस नेता ने समर्थकों संग थामा आम आदमी पार्टी का दामन

उत्तराखंड भाजपा को झटका, इस नेता ने समर्थकों संग थामा आम आदमी पार्टी का दामन

प्रदेश प्रभारी,अध्यक्ष की मौजूदगी में बीजेपी नेता ने थामा, आप का दामन

जनता तय करेगी, 2022 में आप के चेहरे – मोहनिया।

देहरादून। अपने छह दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आप प्रदेश प्रभारी ने देहरादून में एक सदस्यता कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र फारासी और उनके सैकड़ों समर्थकों को पार्टी का प्रतीक चिन्ह टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस दौरान आप प्रदेश अध्यक्ष समेत कई आप के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपको बता दें,भूपेंद्र फरासी भाजपा देहरादून के महानगर उपाध्यक्ष, पार्षद और प्रधान जैसे अनेकों पद पर रहे हैं और समाजसेवा के साथ साथ ये समय समय पर जनहित के मुद्दों को उठाते रहते।

आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर आज उन्होंने प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आप प्रभारी ने कहा कि 2022 में पार्टी सभी 70 सीटों पर अच्छे चेहरों के साथ चुनाव लड़ेगी और लोगों के जुड़ने का सिलसिला आम आदमी पार्टी में लगातार जारी है।

आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है वह करके दिखाती है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए आम आदमी पार्टी जल्द ही नए पदाधिकारियों का नाम घोषित करने जा रही है ताकि कार्यकर्ता और पदाधिकारी संगठन को मजबूत बनाने का काम कर सकें। प्रदेश की जनता पार्टी की नीतियों को देखते हुए पार्टी से लगातार जुड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता ही यह तय करेगी कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में तीसरा विकल्प है या नहीं।

वहीं बीजेपी में 30 साल तक राजनीति करने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए फारसी ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं के काम नहीं होते। बीजेपी के नेता कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं देते हैं। जबकि आज आप पार्टी की नीतियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं, केजरीवाल सरकार ने लोगों के हितों को देखते हुए दिल्ली में बेहतर कार्य किया है और उत्तराखंड के लोगों को भी आप पार्टी से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।

वही इस दौरान आप पार्टी की सदस्यता लेने वालों में अखिल फरासी, अमित ममगांई, उपेन्द्र काला, संतोष पोखरियाल, दीपक उनियाल,सरिता बिष्ट, गजेन्द्र बोला, किशन कुमार, प्रमोद कुमार कश्यप, अनिल पाल,रोहित गैदोरा, नितिन पंवार बी•डी• ख्याल, शैली शाह, ॠतू
पूर्णिमा सेमवाल और सत्यपाल नेगी थे जबकि आप की तरफ से
बृज मोहन उपरेती, उत्तराखंड प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिल्ली, रोशनी चमोली, प्रभाकर पोखरियाल, एमएस रावत, गीता रावत, माधुरी रावत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *