सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मॉडर्न दून लाइब्रेरी का नाम किसी महापुरुष या जन भावनाओं  के अनुरूप हो

Spread the love

दिनांक 20 जनवरी 2023 को महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारियों की टीम प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से एक शिष्टाचार भेंट की थी,उसी दिन महानगर अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन भी दिया था जिसमें निवेदन किया था कि स्मार्ट सिटी द्वारा लैंसडाउन चौक देहरादून में एक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है उसका नाम मॉडर्न दून लाइब्रेरी रखा है महानगर अध्यक्ष जी ने अपने ज्ञापन में अनुरोध किया था कि उत्तराखंड के आम जनमानस की भावनाओं का ध्यान में रखते हुए इस लाइब्रेरी का नाम परिवर्तन करके किसी महापुरुष अथवा लोक भावनाओं से जुड़े किसी विशेष नाम पर रखा जाए आज दिनांक 28 जनवरी 2023 को परम आदरणीय प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारे अनुरोध को स्वीकार किया और मॉडर्न दून लाइब्रेरी का नाम बदलकर *लोक पुस्तकालय* रखने का ऐतिहासिक निर्णय लिया यह अत्यंत सराहनीय एवं स्वागत योग्य है आप जन भावनाओं से जुड़े जनहित के विषयों पर ऐतिहासिक निर्णय कर रहे हैं इससे यह दर्शाता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ही नहीं अपितु उत्तराखंड के लोक नायक एवं जन नायक की भूमिका में कार्य कर रहे हैं ।महानगर देहरादून आपके इस निर्णय की भूरी भूरी प्रशंसा तो करता ही है अपितु आपके उच्च आदर्शों एवं गरिमामय निर्णय के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

https://stg-ecommerce.gehealthcare.com/

https:https://grupoeditorialquimerica.com/wp-includes/rtp-slot-live/

https://todopazar.com/slot-bonus/

https://junex.com/slot-bonus-100/

https://greenwichvillagevabeach.com/slot-bonus/

https://www.designerds.be/slot-bonus/

https://www.joo-ls.be/wp-includes/slot-bonus-gacor/

https://europeandemocracylab.org/wp-includes/slot-bonus/