अमर शहीद महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की बहनों ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से भेंट की।
देहरादून-: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि )से आज राजभवन में बाबा जसवंत के नाम से प्रसिद्ध अमर शहीद महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की बहनों श्रीमती राजेश्वरी नेगी तथा श्रीमती रेनू बिष्ट ने भेंट की। गौरतलब है कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में बाबा जसवंत के परिजनों को सम्मानित किया था तथा उन्हें राजभवन आमंत्रित किया था। राज्यपाल ने आग्रह किया है कि राज्य के शहीद सैनिक, उनके परिजन तथा भूतपूर्व सैनिक आवश्यकता पड़ने पर राज्यपाल से सीधा संपर्क कर सकते हैं।