Sunday, September 8, 2024
Latest:
ऋषिकेश

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी

 

ऋषिकेश 26 जनवरी l विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 73 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्र सम्मान की भावना के साथ हमारी संप्रभुता का उत्सव मनाने का यह दिन है । लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के महान प्रयासों और बलिदानों के कारण हमें गणतंत्र प्राप्त हुआ है । अनेक सेनानियों ने अपना खून पसीना एक करके हमें आजादी दिलाई और हमारे गणतंत्र का निर्माण किया।
उन्होंने कहा है कि आज का दिन हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का दिन है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के सभी शहीदों तथा आंदोलनकारियों को भी शत शत नमन करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस राज्य की संकल्पना साकार करने के लिए जिन लोगों का योगदान रहा है उनका मैं सदैव ऋणी हू।
संविधान का निर्माण करने और उसे लागू करने भारत के गणराज्य की स्थापना करने के साथ ही इस देश ने वास्तव में सभी नागरिकों के बीच बराबरी का आदर्श स्थापित किया।
हमारे संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बहुत दूरदर्शी थे वे कानून का शासन और कानून द्वारा शासन के महत्व और गरिमा को भलीभांति समझते थे। वह हमारे राष्ट्र जीवन के भक्तों को समझते थे ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए कि हम अपने प्रदेश व राष्ट्र के लिए पूर्ण लगन, निष्ठा व इमानदारी के साथ कार्य कर इस प्रदेश को देश का सर्वोच्च प्रदेश बनाने के लिए संकल्प लें ।
इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा की सह प्रभारी पूनम चौधरी, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, सुमित पवार, सुंदरी कंडवाल, रजनी बिष्ट, राजकुमार, गुलशन कुमार सचिन अग्रवाल अशोक पासवान, नरेंद्र सिंह रावत सुमित सेठी दुर्गेश कुमार आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *