Uncategorized

श्रीनगर :: एस एफ़ आई ने बिरला परिसर गेट पर जलाया बीजेपी विधायक प्रणव चैंपियन का पुतला

श्रीनगर उत्तराखंड , कल  दिनांक 31 अगस्त 2020 को SfI के साथियों द्वारा उत्तराखण्ड के जनमानस को ठेस पहुचाने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जो कि हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र के विधायक हैं, का पुतला दहन किया गया। आज से करीब 1 साल पहले अभद्र टिपड़ियों को लेकर वे विवादों में आए ,जिसके चलते उन्हें बीजेपी द्वारा पार्टी से अनिश्चितकाल के लिए बर्खास्त कर दिया गया लेकिन हाल ही में बीजेपी द्वारा उन्हें वापस शामिल कर लिया गया है जिसका पूर्ण रुप से SFI विरोध करता है ।


एस एफ़ आई के नेताओ ने बताया कि कुँवर चैंपियन पहले से विवादों में रहे है ,उत्तराखण्ड राज्य बनाने में बहुत से लोगो ने अपनी शहादत दी है औऱ उत्तराखंड को गाली देना उन शहीदों का भी अपमान करना है । भाजपा सरकार व राज्य की भाजपा पार्टी ने बिना किसी उचित कार्यवाही करें वापिस लेने को लेकर पार्टी का भी चरित्र को दिखाता है । SFI , श्रीनगर ईकाई मांग करता है कि प्रणव चैंपियन को पार्टी से बर्खास्त किया जाए ।विरोध प्रदर्शन में इकाई अध्यक्ष निवेदिता, इकाई सचिव कमलेश नेगी , सदस्य अमित शाह, मृदुला, पंकज, प्रियंका, आदि मौजूद थे।
SFI HNBGU इकाई ,श्रीनगर
इकाई अध्यक्ष
Nivedita Devendra Singh
इकाई सचिव
कमलेश नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *