हमेशा जन हित को लेकर सुर्खियों मे रहने वाले यमकेश्वर के पूर्व सैनिक व वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट एक बार फिर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बने हुये हैं!
यमकेश्वर-:हमेशा जन हित को लेकर सुर्खियों मे रैहने वाले यमकेश्वर के पूर्व सैनिक व वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट एक बार फिर क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बने हुये हैं!
सुदेश भट्ट द्वारा हमेशा अनोखी पहल व युवाओं को प्रोत्साहन के लिये पहले भी कई तरह के नेक कार्य देखने व सुनने मे आये है उसी तरह आज उनके द्वारा कोटद्वार मे चल रही सेना भर्ती मे जाने वाले युवाओं के लिये ई. का. पोखरखाल से भर्ती स्थल कोटद्वार तक निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गयी !आज सुबह से ही यमकेश्वर के दुर दराज के लडके भर्ती मे जाने व बस सुविधा का लाभ लेने सुबह से ही निर्धारित जगह ई. का. पोखरखाल मे पहुंचने शुरु हुवे व दो बसों मे लगभग 60 बच्चों ने भर्ती स्थल कोटद्वार के लिये बद्री विशाल व भारत माता की जयकारा के साथ प्रस्थान किया सुदेश भट्ट ने युवाओं को बस मे बैठाने से पहले उनकी हौसलाफजाई करते हुये जोशीले संदेशों के साथ उनका उत्साह वर्धन व शुभ कामनायें प्रेषित करी साथ ही पूर्व सैनिक जे. पी जोशी भी युवाओं, की हौसलाफजाई के लिये पोखरखाल पहुंचे व उन्होने ईन भावी जवानों को भर्ती हेतु जोशीले अंदाज मे भर्ती प्रक्रिया मे आने वाली छोटी छोटी समस्याओं से अवगत कराया व प्रथम पंक्ति का भावी योद्धा बनने के लिये शुभ कामनायें प्रेषित किया।