Uncategorized

*बारहवीं बार गढ़वाल सर्वोदय मण्डल के अध्यक्ष बने सुरेन्द्र लाल आर्य ‘ सर्वोदयी पुरूष’*

 

 


कोटद्वार – गढ़वाल सर्वोदय मण्डल की एक आम सभा कोटद्वार के ब्यापार मण्डल सभागार में हुई । सभा की अध्यक्षता वयोवृद्धा गाँधीवादी सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत ने व संचालन कैप्टन पी एल खंतवाल (सेनि) ने किया । इस अवसर पर गढ़वाल सर्वोदय मण्डल के त्रैवार्षिक चुनाव हुए जिसमे निम्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए, जिनमे मुख्य संरक्षक शशिप्रभा रावत, अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ , महासचिव कै. पी एल खंतवाल, कोषाध्यक्ष शिवकुमार , संरक्षक मंडल में गणेश सिंह ‘गरीब’, त्रिलोक सिंह (थलीसैण), योगेश पांथरी, चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, पूरण सिंह रावत (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ), सूर्यनारायण पांडे,प्रकाश कोठारी व गिरिराज सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष मयंक प्रकाश कोठारी,सुनीता बिष्ट, सचिव शूरबीर खेतवाल, प्रचार सचिव दीपक कुकरेती , महफूज आलम व मीनू खान, लेखा निरीक्षक महेंद्र अग्रवाल, प्रांतीय प्रतिनिधि गोविंद डंडरियाल, कार्यकारिणी सदस्यों में स्नेहदीप रावत, श्रीमती सीता गुप्ता, लक्ष्मी देवी, राकेश अग्रवाल, शकील अहमद सलमानी, गौरव रावत,विनय किशोर रावत, प्रवेश चंद्र नवानी, जनार्दन प्रसाद ध्यानी, रईस अहमद व अमेरिका सिंह को शामिल किया गया है।
सभा की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती शशिप्रभा रावत ने कहा कि गांधी विचार आज भी सर्वाधिक प्रासंगिक हैं, *खादी, सर्वधर्म समभाव व मानव मानव एक समान – एक ईश्वर की सब संतान* सर्वोदय की आत्मा है, उन्होंने सरकार से उत्तराखण्ड में पूर्ण नशाबन्दी लागू करने की मांग की उन्होंने कहा कि नशे के प्रकोप से उत्तराखंड त्रस्त है ।
सादर – सुरेन्द्र लाल आर्य ‘ सर्वोदयी पुरूष’
अध्यक्ष,
गढ़वाल सर्वोदय मंडल,
मुख्यालय – कोटद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *