विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की यात्रा के अहम पड़ाव चोपता सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भारी समस्याओं का अम्बार से तीर्थ यात्रियों के साथ आम जन को भुगतना पड रहा है। लक्ष्मण सिंह नेगी
ऊखीमठ! पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की यात्रा के अहम पड़ाव चोपता सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है जिसका खामियाजा तुंगनाथ घाटी आने वाले तीर्थ यात्रियों, सैलानियों सहित स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है!
चोपता में पुलिस प्रशासन की स्थाई चौकी होने के बाद भी मुख्य बाजार चोपता में घन्टों जाम लगना आम बात हो गयी है! तुंगनाथ यात्रा के अहम पडाव व मिनी स्वीजरलैण्ड नाम विख्यात चोपता सहित तुंगनाथ यात्रा पड़ावों पर फैली समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय व्यापारी कई बार शासन – प्रशासन से गुहार लगा चुके है मगर केदारनाथ यात्रा की तर्ज पर चोपता सहित तुंगनाथ यात्रा पड़ावों पर व्यवस्थायें चौक – चौबन्द करने के लिए शासन – प्रशासन का मुंह फेरना समझ से परे!