देहरादून पुलिस उप महानिरीक्षक /SSP ने फरियादियों की सुनवाई के दौरान रिटायर्ड IFS के घर के निर्माण कार्य मामले में MDDA सचिव को कहा पुलिस का दुरपयोग न करें??
देहरादून। रोजाना की भांति आज जन सुनवाई करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस दिलीप सिंह कुंवर ने दर्जनों पीडितों की शिकायतों पर उनका तुरंत निस्तारण किया एवं अधीनस्थ थाना चौकियों को शिकायतों को हल करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में मसूरी क्षेत्र में एक सेवा निवृत्त आईएफएस की पीड़ा सुनते हुये कि पुलिस ने उनके मकान का निर्माण कार्य रुकवा दिया है। उक्त शिकायत पर डीआईजी ने तुरंत ससेवा न
चिव एमडीडीए एम सिंह वर्निया से कहा कि एमडीडीए के संयुक्त सचिव पुलिस का दुरुपयोग न करें। पुलिस का काम शांति व्यवस्था को बनाए रखना व झगड़ा फसाद को रोकने का काम है न कि निर्माण और अवैध निर्माण रोकना या जारी रखना का काम एमडीडीए का है पुलिस का नहीं। उन्होंने एमडीडीए सचिव को यह भी कहा कि अपने संयुक्त सचिव को कहें कि पुलिस का दुरुपयोग न करें।
।
सुनवाई के दौरान वार एसोसियेशन अध्यक्ष अनिल शर्मा भी अपने साथी एक अधिवक्ता की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने और हर्रावाला चौकी के द्वारा उचित कार्यवाही न करके असमाजिक तत्वों का ही अनुचित रूप से पक्ष लिए जाने की शिकायत भी की जिस पर तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डीआईजी कुंवर ने आधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए कि नियमानुसार बिना किसी दबाव के कार्य करें।