Saturday, July 27, 2024
Latest:
अल्मोड़ा

आठवें चरण में पहुंची राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान की ईडीपी कार्यशाला की विकास यात्रा :जहा श्री दिनेश सीडीएस स्वजल ने मजबूत किया नवीन उद्यमियों का मनोबल वही शाखा प्रबंधक मिस रिचा ने बताई विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी

आठवें चरण में पहुंची राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान की ईडीपी कार्यशाला की विकास यात्रा :जहा श्री दिनेश सीडीएस स्वजल ने मजबूत किया नवीन उद्यमियों का मनोबल वही शाखा प्रबंधक मिस रिचा ने बताई विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला के सातवे दिवस का शुभारंभ माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव एवम नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहा श्री दिनेश नैलवाल, सीडीएस , स्वजल अल्मोड़ा ने की वही मुख्य अतिथि वक्ता रही मिस रिचा, शाखा प्रबंधक , एसबीआई।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में श्री दिनेश जी ने अपने बिजनेस प्लान को कैसे व्याहारिक के साथ साथ लक्षित ग्राहकों के लिए आकर्षक बनाए उस पर चर्चा करी। उन्होंने विभिन्न प्रतिभागियों से उनके नवाचारी प्लान को कैसे सर्वश्रेठ बना सकते है ,उन्हे कैसे क्षेत्रीय समस्याओं के लिए समाधान स्वरूप प्रयोग कर सकते हैं और कैसे न केवल उद्यमी बनकर बल्की सोशल एंटरप्रेनयोर अपने सामाजिक दायित्व का वहन कर सकते है।
कार्यक्रम के अगले सत्र में शाखा प्रबंधक एसबीआई मिस रिचा द्वारा प्रतिभागियों को उनके बिजनेस प्लान के अनुरूप उत्तम वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई महत्वपूर्ण जिसमे केंद्रीय योजना पीएमईजीपी ,मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र गढ़वाली पर्यटन योजना इत्यादि । इसी के साथ उन्होंने वित्तीय सहायता हेतु आवश्यक दस्तावेज एवम औपचारिकताओं के बारे में वृहद जानकारी दी।
नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्या ने सभी सम्मानित अतिथियों श्री दिनेश, मिस रिचा, श्री विनय, श्री संदीप,श्री धीरज का उनके मार्गदर्शन के लिए एवम समस्त प्रतिभागियों का उनके सक्रिय प्रदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *