Saturday, July 27, 2024
Latest:
कोरोनादेहरादूनसामाजिकस्वास्थ्य

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन क्षेत्र से आने वाले रोगियों का उपचार दून मेडिकल कालेज में किया जायेगा

देहरादून दिनांक 26 अप्रैल 2020  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है दून मेडिकल काॅलेज/चिकित्सालय को कोविड-19 चिकित्सालय के रूप में चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन क्षेत्र से आने वाले रोगियों का उपचार दून मेडिकल कालेज में किया जायेगा। अन्य सामान्य क्षेत्र के रोगियों हेतु प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय (कोरोनेशन) श्री महन्त इन्दिरेश चिकित्सालय देहरादून को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि किसी स्कूल द्वारा फीस बढाने या फीस के लिए दबाव बनाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती हैं तो जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में कन्ट्रोलरूम पर शिकायत की जा सकती है।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 96 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 60, राशन हेतु 31 एवं मेडिकल सहायता हेतु 4 एवं अन्य 1 काॅल प्राप्त हुई। जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2305 निराश्रित पशुओं जिसमें 1651 श्वान, 592 गौवंश एवं 62 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। गुरूद्वारा श्री अंगददेव जी कावंली रोड द्वारा आज  100 दर्जन केले जिला प्रशासन की टीम के सहयोग से आशा रोड़ी व डाट काली मन्दिर क्षेत्र में निराश्रित पशुओं को दिये गये। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3527 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी कोतवाली दून में 1000 थाना कैन्ट में 150, थाना प्रेमनगर में 328, थाना रायपुर में 350, थाना पटेलनगर में 650, थाना नेहरू कालोनी में 400, थाना डालनवाला में 449, थाना बसंत विहार में 200 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये। आज मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु आजाद कालोनी में उपलब्ध रही। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति विभाग द्वारा कारगीग्रान्ट में 14 तथा आजाद कालोनी में 39 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 667, लक्खीबाग क्षेत्र में 629, आजादा कालोनी में 931 एवं कारगीग्रान्ट में 792 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग, कारगीग्रान्ट एवं आजाद कालोनी में 1010 ली0 दूध विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, शिल्पा प्रोडक्शन, श्याम सुन्दर गोयल, अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्लोबल गाॅडमदर फाउंडेशन राजपुर रोड, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5747 व्यक्तियों को  भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 1100, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 950, इन्दिरा नगर चैकी में 200, आईएसबीटी चैकी में 283, धारा चैकी में 500, आईटी पार्क में 50, अजबपुर में 80, करनपुर में 10, कौलागढ में 4, घंटाघर में 10, किशननगर में 10, पटेलनगर चैकी में 300, थाना नेहरू कालोनी में 100, कारगी कालामन्दिर में 135, बंजारावाला में 110, नवादा में 54, बाईपास चैकी में 150, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 90, गौतमकुण्ड में 50, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, नत्थनपुर में 150, लक्कड़मण्डी निकट भण्डारीबाग में ्र25, इंजीनियरर्स इन्कलेव में 25, मच्छी बाजार में 10 व्यक्तियों  को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्रीमती मंजु लाॅरेंस,
संस्थापक,


ऐग्नेस कुंजे सोसायटी, ‘‘होप प्रोजेक्ट’’देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में जिला प्रशासन को निर्धन बच्चों के लिए मिड-डे-मील भोजन एवं मास्क एवं सेनिटाइजर उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
श्री सुभाष चन्द्र गहतोड़ी,

सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, देहरादून
लाॅक डाउन अवधि में अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से कर रहें हैं।

कोरोना वाॅरियर
श्री अरूण गोयल,


निदेशक, तिरूपति एल.पी.जी इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0, सेलाकुई देहरादून
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में 5,00000.00 रू0 धनराशि सहायता स्वरूप प्रदान की गयी।

Rajnish Kukreti

About u.s kukreti uttarakhandkesari.in हमारा प्रयास देश दुनिया से ताजे समाचारों से अवगत करना एवं जन समस्याओं उनके मुद्दो , उनकी समस्याओं को सरकारों तक पहुॅचाने का माध्यम बनेगा।हम समस्त देशवासियों मे परस्पर प्रेम और सदभाव की भावना को बल पंहुचाने के लिए प्रयासरत रहेगें uttarakhandkesari उन खबरों की भर्त्सना करेगा जो समाज में मानव मानव मे भेद करते हों अथवा धार्मिक भेदभाव को बढाते हों।हमारा एक मात्र लक्ष्य वसुधैव कुटम्बकम् आर्थात समस्त विश्व एक परिवार की तरह है की भावना को बढाना है। हम लोग किसी भी प्रतिस्पर्धा में विस्वास नही रखते हम सत्यता के साथ ही खबर लाएंगे। हमारा प्रथम उद्देश्य उत्तराखंड के पलायन व विकास पर फ़ोकस रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *