श्री गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड के कपाट आज सुभः मूर्हत पर मंत्रोच्चार के साथ खुल गये है
गौरीकुंड। बैशाखी पर्व पर आज प्रात: 8.30 बजे श्री केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव पर स्थित श्री गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड के कपाट खुल गये हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि अति संक्षिप्त रूप से धार्मिक रस्मों का निर्वहन हुआ। कोरोना महामारी के मद्दैनजर डोली बिना किसी समारोह के सादगी पूर्वक शीतकालीन गद्दीस्थल गौरी गांव से गौरीकुंड पहुंची। ओर कपाट खोल दिये गये।