Uncategorized

आगामी छह जनवरी को हऱिद्धार में होगा प्रथम प्रेस महा कुम्भ का आयोजन

पत्रकारों के सवैधानिक अधिकारों पर चर्चा कर किया जाएगा प्रस्ताव पास

देहरादून। उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन  आगामी 6 जनवरी 2024 को जनपद हरिद्वार के पंत द्वीप में प्रथम प्रेस महाकुंभ का आयोजन करेगी। जिसके लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही है।

 

इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक मामलों के विष्लेषक जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि 350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोंना काल में राष्ट्र की सेवा करते अपना बलिदान दिया है।उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी। किन्तु देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ समझे जाने वाले पत्रकार को और उसके परिवार को उनके हाल पर छोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय धरना प्रदर्शन मोन व्रत अपने आवास लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी उत्तराखंड में किया। जिस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। देश के युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार् बीरानि ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया। खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया पैन्यूली ने कहा कि उस पर देश के महामहीम राष्ट्रपति को निर्णय लेना है।
किन्तु साल भर से ज्यादा हो गया है, इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसम्बर 2021 में अमेरिका के राष्ट्रपति बाउडन द्वारा बुलाए गए 110 राष्ट्रों के वर्चुअल सम्मेलन में उनके समक्ष पत्रकारों को और अधिक मजबूत करने के लिए अपनी सरकार का सच का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है । उन्होेंने कहा कि उस सच को प्रधानमंत्री इस महान सम्मेलन के आयोजन में भाग लेने वाले लोगों का प्रस्ताव अवश्य स्वीकार कर शीघ्र लागू करने का काम दुनिया के110 देश को सच बताने का बचन पूरा करने का काम करेंगे । गत7 जून 2023 से गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन मोन व्रत लेते हुए प्रेस को संवैधानिक अधिकार के लिए लंबित कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। सामाजिक विष्लेषक पैन्यूली ने कहा कि देश में लाखों अखबार तो रोज 16 ,36 पेज के खबरों से अटे पढ़ें रहते हैं। पत्रकारों ने खुद को इतना कायर बना दिया है कि वे इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को बलिदान करते हुए देख सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार मांगने पर न्यूज कुछ भी नहीं प्रकाशित करते हैं । जिसके चलते बड़े पैमाने पर कलमकार स्वयं साजिश के शिकार होते जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करने वाले स्वधर्म के पालन करने वाले लोगों का जीवन स्तर ठीक से पोषण होने के साथ साथ आपकी खोई हुई प्रतिष्ठित छवि को उभारने के लिए उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन देहरादून द्वारा व 6 जनवरी 2024 को प्रेस महा कुम्भ देव भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार पंत द्वीप में आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम प्रेस महा कुम्भ को सफल बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ मंदिर के पूज्य रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी ने शुभकामनाएं दी हैं।

06 जनवरी 2024 को दिन महाकुंभ में पहुंचने वाले सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन की ओर से किया जा रहा है । बाकी 6000 लोगों के लिए बैठने के लिए पंडाल, अखबारों की प्रदर्शनी हाल, आजादी से अब तक देश के विकास में प्रेस की भूमिका, साउंड एलईडी की व्यवस्था पत्रकारों की ओर से होनी है । जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए 7983825336 no पर संपर्क कीजिएगा

आप हमारे पोर्टल बढ़ाने के लिए पुराने 2013-14 के अभियान की शुरुआत के चलते आज सैकड़ों लोगों को रोजगार के अवसर के साथ साथ सम्मान मिल रहा है। य़ह आप सौभाग्यशाली लोगों के सहयोग से हो पाया है।अब इसमें लंबी छलांग लगाने के लिए प्रयास किए जाने वाले हैं। इस लिए आप सहर्ष होकर www.Fourthpillarofdemocracy.com न्यूज पोर्टल पर अपना नाम ईमेल ID भरकर भेजे, हम इसमे जुड़े हुए लोगों के लिए आय का श्रोत बना रहे हैं , प्रथम रुप में प्रेस महा कुम्भ में आने वाले मीडिया के साथियो को कुछ आय पहले दी जाएगी ।क्योंकि इनका रुपये और समय खर्चा हुआ रहेगा, बाद में अन्य मीडिया के जुड़ने वाले लोगों को दीजियेगा। इस के लिए कार्य के लिए वेबसाइट पर काम चल रहा है । सभी के बैंक खातों को जोड़ने के लिए मांग कर रुपये भेजने का कार्य किया जायेगा ।आदमी से पहले काम करने पर उसकी शाख दोड़ती है श्री सोम दत्त शर्मा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हमारी ज़मान को प्रार्थना के रूप में स्वीकार कर 6 जनवरी 2024 के दिन के भोजन कराने की व्यवस्था करने का फैसला किया है।य़ह हमारे नेक काम करने की कोशिश करते हुए उन्होंने मान्यता देते हुए शुभकामनाएं दीं हैं।हम मीडिया जगत के लोगों की ओर से उनकों एवं उनकी यूनियन के सदस्यों को कोटि कोटि साधुवाद देते हैं । इसी प्रकार देश के प्रसिद्ध उद्योग पति मुकेश अंबानी जी और अन्य प्रसिद्ध लोगों ने प्रेस महा कुम्भ के आयोजन का संज्ञान लिया है । इसकी सफलता कुम्भ में आकर आप सौभाग्यशाली महापुरुषों के सहयोग देने पर निर्भर करती है।महा कुम्भ के आयोजन के दौरान पोर्टल, न्यूज पेपर, पत्रिका की संख्याऔ को देखते हुए उनकी कंपनियों से विज्ञापन देने के लिए बातचीत कर उनके पास मांग कर के विज्ञापन को आपको प्रकाशित करने दिया जाएगा। उसके साथ साथ आपकी आय को भेजने का कार्य समय समय पर होता रहेगा आप अपनी-अपनी जानकारी Fourthpillarofdemocracy.com के कालम पर दीजियेगा । य़ह अभियान आपकी आय बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से कारगर साबित होगा Jeetamani Painuli Editor convinor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *