कोटद्वार 7 जनपदों के अग्निबीरो की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, युवाओ में दिखा उत्साह का माहौल
कोटद्वार में 7 जनपदों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा की शुरुआत हो गई है। इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जो कि उत्तराखंड में आज अग्निविर की पहली भर्ती शुरू हूई है व्यापक उत्साह देखने को मिल रहा है। ये भर्ती आज 19 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त 2022 तक गब्बर सिंह कैंप कोटद्वार में आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती में लगभग 108000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है। जिसमें से गढ़वाल के 7 जनपदों के लिए 63000 लोगों ने पंजीकरण कराया है। ARO लैंसडाउन( सेना) के सानिध्य में आयोजित हो रही इस अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जनपद प्रशासन पोडी जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के दिशा निर्देशन में सेना को हर तरह का अतिरिक्त सहयोग प्रदान कर रहा है।
भर्ती रैली के लिए सेना ने जिलों और तहसीलवार कार्यक्रम तय किया है। पहले दिन चमोली जिले की आठ तहसीलों के अभ्यर्थियों की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है । अग्निवीरों की भर्ती के लिए आयु सीमा साढे सत्रह साल से 23 साल निर्धारित है।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती
1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी
अग्निवीर तकनीकी
3. अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूद परीक्षक)
4. अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी
5. अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास
भर्ती का कार्यक्रम
जनपदवार रैली का विवरण
19 अगस्त 2022
जिला : चमोली
तहसील : जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबद्री
20 अगस्त 2022
जिला : चमोली व उत्तरकाशी
तहसील : थराली, गैरसैंण, जिलासु, नंदप्रयाग, राजगढ़ी (चमोली), डूंडा व चिन्यालीसौड़ (उत् रकाशी)
—
21 अगस्त 2022
जिला : उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग
तहसील : भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला (उत् रकाशी), मोरी, ऊखीमठ व बसुकेदार (रुद्रप्रयाग)
—
22 अगस्त 2022
जिला : रुद्रप्रयाग व पौड़ी
तहसील : जखोली, रुद्रप्रयाग (रुद्रप्रयाग) व लैंसडौन (पौड़ी)
—
23 अगस्त 2022
जिला : पौड़ी
तहसील : कोटद्वार, रिखणीखाल, पौड़ी
—
24 अगस्त 2022
जिला : पौड़ी
तहसील: सतपुली, वीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल, चाकीसैंण
25 अगस्त 2022
जिला : पौड़ी व टिहरी
तहसील: चौबट्टाखाल, यमकेश्वर (पौड़ी), नरेंद्रनगर, घनसाली, प्रतापनगर (टिहरी)
—
26 अगस्त 2022
जिला : टिहरी
तहसील: धनोल्टी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, टिहरी, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग, पावकी देवी
—–
27 अगस्त 2022
जिला : टिहरी व देहरादून
तहसील: बालगंगा (टिहरी), देहरादून, विकासनगर और त्यूणी (देहरादून)
—-
28 अगस्त 2022
जिला : देहरादून व हरिद्वार
तहसील: चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश (देहरादून), रुड़की (हरिद्वार)
—
29 अगस्त 2022
जिला : हरिद्वार
तहसील : हरिद्वार, लक्सर, भगवानपुर
नोट- 30 और 31 अगस्त की तिथि को आरक्षित रखा गया है।
……………………………………………….
साथ लाने होंगे ये प्रमाण
1. प्रवेश पत्र,
2. 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. चरित्र प्रमाण पत्र
7. पुलिस का सत्यापन प्रमाणपत्र
8. अविवाहित प्रमाण पत्र (ग्राम प्रधान अथवा विवाह पंजीकरण अधिकारी
9. एनसीसी/कंप्यूटर/खेल प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
10. माता-पिता की सहमति का प्रमाण पत्र (18 वर्ष से कम आयु की स्थिति में)
11. 10 रुपये के स्टांप पेपर पर शप पत्र
12. पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति