Tuesday, July 2, 2024
Latest:
हरिद्वार

महाकुंभ व बैसाखी का शाही स्नान सफलता पूर्वक सम्पन्न, प्रशासन ने ली राहत की सांस।

             

 U.S.KUKRETI

हरिद्वार:- बैसाखी के आज के शाही स्नान के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के पश्चात मेला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अब वे अगले एक माह तक के स्नानो की व्यवस्था में जुट गये हैं।

मेला अधिकारी दीपक रावत शाही स्नान सम्पन्न होने के पश्चात मीडिया सेंटर में पत्रकारो से रू-ब-रू हुए। कुम्भ मेला मीडिया सेन्टर नीलधारा में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि पिछले बैसाखी के शाही स्नानों में कुछ छोटी मोटी घटनाएं हुई थी, उनसे सबक लेते हुए मेला प्रशासन व पुलिस के आपसी सहयोग से इस बार के मेले को अब तक की तिथियों में हुए स्नानों को सफल बनाने की पूरी कोशिश की गई और इसमें हम सभी सफल भी रहे।

उन्होंने कहा कि इस बार पुलिस, केन्द्रीय सुरक्षाबलों के अतिरिक्त पहली बार एनएसजी को भी तैनात किया गया था। कोरोना के मध्यनजर जिला स्वास्थ्य विभाग व मेले में जुड़ी अन्य एजेंसियों के माध्यम से रोज करीब 50 हजार टेस्टिंग हो रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल ने बताया कि मेला क्षेत्र की सीमाओं पर श्रद्धालुओं के कोबिड सर्टिफिकेट की सघन जांच हो रही है, जिस कारण सर्टिफिकेट न होने पर अब तक 56 हजार श्रद्धालुओं को सीमा से ही वापस लौटाया जा चुका है। अतः कोरोना काल के बावजूद भी शाम तक लगभग 13 लाख 51 हजार लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगा चुके थे।
नोडल अधिकारी सूचना मनोज श्रीवास्तव ने देशभर के मीडिया के साथ साथ स्थानीय मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि खासकर स्थानीय मीडिया ने मेला प्रशासन के साथ मिलकर एक मेजबान की भूमिका भी निभाई।

उन्होंने इस सफलता का श्रेय पुलिस, स्वयंसेवी संस्थाओं व सफाई कर्मियों के अलावा व्यापारी व आम जनता का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि थोड़ी बहुत परेशानी के बावजूद उन्होंने पूरे दिल से प्रशासन का साथ दिया। उन्होंने स्थानीय व राष्ट्रीय, अन्र्राष्ट्रीय मीडिया का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने कुम्भ की महत्ता को पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *