कोटद्वार

बॉर्डर पर देश की रक्षा कर छुट्टी पर घर लौट रहे सैनिक को बनाया जहरखुरानी का शिकार,,,

 

 

कोटद्वार गढ़वाल -:  जहरखुरानी का यह खेल वर्षो से चला आ रहा है। खास तौर पर हमारे फौजी भाई व पहाड़ के भोले भाले लोग इनके जाल में फंस जाते है।  हालांकि आज सोसल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं का जिकर होता रहता है। और हम लोग इसका संज्ञान नही लेते है। दिल्ली से  बस या ट्रेन चलते ही  यह कारनामा शुरू हो जाता है, आपको भांप लिया जाता है कि ये उनका आसान शिकार हो सकता है।  फिर शरू होता है आपके करीब आने की कोशिश ओर फिर बातो ही बातो में आपसे घुलमिलकर  गप्पे लगाकर फिर कहि पर चाय ,या कोल्डड्रिंक का ऑफर करके आपको जहरखुरानी का शिकार बना लिया जाता है।  उसके बाद आपके बदन तक के कपड़े चुराकर फरार हो जाते है। 

     इनके चंगुल में  अधिकतर फौजी ही ज्यादा आते है। क्योंकि उनको सिविल का ज्यादा पता नही होता है, वे लोग अपने यूनिट  में  अंदर रहते है । सफर भी करते है तो पूरी यूनिट ही इधर से उधर जाती है अकेले कभी नही जाते, जब घर आते है तब अकेले ही आना होता है।  तब ये यही पेहचान नही कर पाते,  फ़ौज में इन बातों का प्रचार प्रसार होना चाहिए, ओर छुट्टी पास होते समय कुछ टिप्स इनको सुरक्षा के देने चाहिए ताकि ये अपने सफर में अलर्ट रहे और सुरक्षित घर पहुंच सके। 

दिल्ली से कोटद्वार आ रहे एक सैनिक को जहरखुरानी द्वारा शिकार बना लिया गया गया। कोटद्वार पहुचने पर सैनिक को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती किया गया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पाटीसैंण के अंतर्गत ग्राम डोबलिया निवासी मनोज कुमार कल मंगलवार सुबह दिल्ली से कोटद्वार की ओर बस से आ रहा था, इसी दौरान मलाना के निकट एक व्यक्ति ने मनोज से बातचीत करते करते दोस्ती कर साथ में चाय पीने को कहा। बताया कि चाय पीने के बाद मनोज बेसुध हो गया। वाहन चालक व परिचालक ने उसे अस्तपाल में पहुंचाया। साथ ही बताया कि जहरखुरानी मनोज का सामान व उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपये ले गए थे,,,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *