Uncategorized

हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से रोक के आदेश से कांग्रेस समेत सभी विपक्षियों को तगड़ा झटका।

देहरादून। हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से रोक के आदेश से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विरोधियों कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह से तल्ख टिप्पणी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे दिया है उससे साफ है कि यह एक ईमानदार मुख्यमंत्री के खिलाफ गहरी साजिश थी।
मीडिया सेंटर में प्रेस कान्फ्रेंस में श्री चौहान ने सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा था, यह सुप्रीम कोर्ट में टिकेगा नहीं, जैसा कल हमने कहा था कि यह फैसला बहुत दोषपूर्ण है। फुल आफ लू पोल्स हैं। आज सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर तत्काल रोक लगाई। और माननीय सर्वोच्च न्यायालय, मा. न्यायमूर्तियों ने हाईकोर्ट के फैसले पर जो तल्ख टिप्पणियां की (जो वेबसाइट पर हैं) वो भी अपने आप में महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ था ही नहीं, इसलिए उन्हें राहत जैसी कोई बात नहीं है। तकनीकी रूप से सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाए जाने से वे लोग औंधे मुंह गिरे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ इस घृणित साजिश को अंजाम दिया।
चौहान ने कहा कि जिम्मेदारी पूर्वक वह कांग्रेस पर एक गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जिस तरह से कंधों पर चढ़कर कल से लेकर आज तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठतम नेता श्री हरीश रावत और अन्य नेता अधीर और उतावले होकर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे थे, उसने हमारी पार्टी को कुछ छानबीन को मजूबर किया। छानबीन के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे, कि आदरणीय श्री हरीश रावत के खिलाफ जो उमेश शर्मा का स्टिंग आपरेशन था, उसमें कांग्रेस ने उमेश शर्मा के साथ समझौता और घालमेल कर मुख्यमंत्री के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित होकर, राजनीतिक अनुचित लाभ के लिए, सीएम की छवि को बिगाड़ने के लिए इस षड्यंत्र में शामिल होने का कार्य किया।
जब उमेश शर्मा ने श्री हरीश रावत का स्टिंग किया, तब हरीश रावत के इन्हीं पैरोकार ने हाईकोर्ट में कहा कि ये (उमेश शर्मा) ब्लैकमेलर है, विश्वास के लायक नहीं है। और अब उसी पैरोकार ने हाईकोर्ट में कहा कि यह साफ पत्रकार है। इसके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। उन्होंने श्री हरीश रावत से सीधे सवाल किया और जवाब मांगा। सवाल 1- श्री हरीश रावत क्या उमेश शर्मा को भला पत्रकार मानते हैं। 2- उसके खिलाफ आपराधिक मामलों को गलत मानते हैं। 3- वे ईमानदारी से पत्रकारिता का कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बात है उन्होंने पहले ही दिन से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम किया। न केवल बयानों बल्कि उसे जमीन पर करके भी दिखाया। इससे सत्ता के गलियारों में अनैतिक सांठगांठ के आदि हो गए लोग हैरान व परेशान हैं और उसका ही प्रतिफल मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही है।
एक सवाल के जवाब में श्री चौहान ने कहा कि वह निश्चित तौर पर प्रथण चरण से ही इस बात को मानते थे कि यह फैसला स्कूटनी में टिकेगा नहीं । हाईकोर्ट के फैसले पर मैंने हैरानी जताई थी, यह निर्णय नैसर्गिक न्याय के खिलाफ भी था। उमेश शर्मा के साथ मिलकर जिस तरह से कांग्रेस ने षड्यंत्र रचा, आने वाले चुनाव में कांग्रेस को डबल डिजिट भी क्रास नहीं कर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *