नैनीडांडा के धुमाकोट में दुकान स्वामी पर बाघ ने किया हमला। इंसान की जान की कीमत सस्ती गुलदार की महंगी।
नैनीडांडा-:अभी कुछ दिन पहले ही नैनीडांडा ब्लॉक के केलधर गांव के एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला किया था जिसमे उनकी मृत्यु हो गई थी। इस घटना ने के बावजूद शासन ओर प्रशासन ने कोई सबक नही लिया।
फिलहाल सुरेंद्र बिष्ट को उपचार के लिए नैनीडांडा अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ उनकी हालत सामान्य है।शासन प्रशासन अभी किस घटना का इंतजार कर रही है। पूरे ब्लॉक में बाघ का आतंक मचा हुआ। उम्मीद है जल्द शाशन प्रशासन इसपर कार्यक्ष करेगा क्योंकि इस प्रकार की खबरे पहाड के काफी जिलो सेक्टर रही हैं!