Uncategorized

गलत साइड से आ रहे ट्रक ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, दादा-दादी सहित 6 साल की पोती की हुई मौत,,

गुजरात,

देश भर में सड़क दुर्घटनाओं का रोज का  आंकड़ा  बढ़ता ही जा रहा है, जिसमे कहि न कही ट्रक चालक की गलती निकाली जाती है, आज  हर 10 लोगो मे से 4 लोगो  के पास कार है लेकिन हर कोई परफेक्ट ड्राइवर नही बन सकता, उसके लिये सरकार को चाहिए कि ड्राइविंग कॉलेज हो जिसमें हर रोज 2 घण्टे ट्रेंनिग हो  जो कि 3 महीने की तक चले, उसके बाद लाइसेंस जारी किया जाय, न कि दलालों से  सेटिंग कर लाइसेंस प्राप्त कर गाड़ी चलाने लगे ये कारण भी दुर्घटना के मुख कारण है।

आए दिन सामने आ रही सड़क दुर्घटनाओं के मामले में आज एक और मामला सामने आया है। जिसमें गुजरात के लिंबड़ी नेशनल हाइवे पर रोड पर हो रहे काम के कारण रोंग साइड से आ रहे ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मारी थी।

जिसके चलते कार में सवार दादा, दादी और 6 साल की पोती की मौत हुई थी। एक्सीडेंट करने के बाद ट्रकचालक तुरंत ही घटनास्थल से फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी और आगे की कार्यवाही की थी।

उल्लेखनीय है की अहमदाबाद-राजकोट नेशनल हाइवे पर 6-लें का काम खतम हो जाने के बाद भी रोड निर्माण पूरा नहीं हुआ है। रोड पर दिये गए डायवर्जन और ढलान के कारण आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है। लोगों द्वारा शिकायत की गई है कि सिक्स लाइन रोड का निर्माण करने वाली कंपनी काफी धीरे काम कर रही है। कंपनी की इसी लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना भी बढ़ रही है। ऐसे ही एक और मामले में अहमदाबाद के आंबावाड़ी में रहने वाले बकुलभाई अपनी पत्नी हिराबेन और 6 साल की पोती क्रेयांशी के साथ राजकोट से आ रहे थे।

13 तारीख की शाम को जब तीनों राजकोट से अहमदाबाद वापिस आ रहे थे, तभी लिंबड़ी हाइवे पर उनका ट्रक के साथ एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें दादा और पोती की तो घटनास्थल पर ही मौत हुई थी। कबकी दादी को गंभीर चोट आने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में भर्ती किए दादी को भी लिंबड़ी सिविल ने अधिक इलाज के लिए अहमदाबाद जाने का सुझाव दिया था। पर अहमदाबाद पहुँचने के पहले ही बीच में ही हिराबेन ने अपना दम तोड़ दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *