उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 19 नवम्बर, 2021 को पूर्व प्रधामंत्री स्व श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जन्म दिवस को ‘‘मातृशक्ति सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया ।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 19 नवम्बर, 2021 को भारत रत्न, पूर्व प्रधामंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जन्म दिवस को ‘‘मातृशक्ति सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर प्रदेशभर के जिला/महानगर/ब्लाक एवं नगर मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रातः 0930 बजे प्रभात फेरी (राजीव भवन-गांधी पार्क-इन्दिरा मार्केट-घण्टा घर-पटेल पार्क होते हुए वापस राजीव भवन)।1000 बजे ‘‘मातृशक्ति सम्मान समरोह’ एवं 1100 बजे स्व0 इन्दिरा गांधी जी की याद में ‘‘इन्दिरा प्रियदर्शनी शौर्य’’ प्रदर्शनी का प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियासल द्वारा उद्घाटन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्रवान पर स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जन्म दिवस को प्रदेशभर में ’’प्रियदर्शनी महिला सम्मान दिवस’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के तहत जिला, महानगर एवं ब्लाक मुख्यालयांे में महिला सम्मान समारोह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। विभिन्न कार्यक्रमों के तहत ’’भारत निर्माण में स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के योगदान’’ विषय पर गोष्ठियों का आयोजन भी किया जायेगा। इन कार्यक्रमों में पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सायं 1600 बजे प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर आम जनता के सुझाव आमंत्रित करने हेतु एक टोल फ्री नम्बर जारी करेंगे।