Uncategorized

बहुप्रतीक्षित कोटद्वार-लालढांग रोड पर डामरीकरण का कार्य शरू, क्षेत्र वाशियों ने वन मंत्री हरक सिंह रावत का आभार जताया।

कोटद्वार :आखिर कार लंबे समय से चल रही लालढांग के लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। लालढांग-कोटद्वार मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इससे क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के वन मंत्री डा हरक सिंह रावत का दिली  आभार जताया है।

इससे पूर्व कई नेताओ ने इस मार्ग को पक्का करवाने का भारी भरकम अस्वासन देना एक रिवाज सा बन गया था,  हालांकि उन नेताओं ने कोशिश जरूर किया कि यह मार्ग बने और जनता का  समर्थन हासिल हो लेकिन कार्य  वन विभाग के कानून आड़े आ जाने से ये मार्ग कभी नही दुरुस्थ हो पाया,  देहरादून हरिद्वार आने जाने के लिए आम जन को वाया नजीबाबाद नहर रोड से 45 किलोमीटर का सफर कर के आना पड़ता था जिसमे समय  व पैसा भी बहुत लगता था,

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कई बार  इस रोड को बनवाने का प्रयास किया, लेकिन हर बार कोई न कोई अड़ंगा आड़े आने से यह काम नही हो पाता था। लेकिन हरक सिंह रावत ने कोशिस जारी रखी ।और आज उनकी कोशिश कामयाब हो गई है।

क्षेत्र के लोगो ने उत्तर प्रदेश के समय से अब तक कई बार शासन से इस मार्ग को बनवाने की मांग की लेकिन मांग पूरी नहीं हो पायी थी जिससे लोग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। लेकिन अब यहां के वाशिंदों की मांग सुनी गयी और लालढांग-कोटद्वार मार्ग पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। अभी इस मार्ग की हालत खस्ताहाल है।

     डामरीकरण का कार्य शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के वन मंत्री डा हरक सिंह रावत का आभार जताया है। विजेंद्र सिंह, वसीम अहमद, रघुवीर नेगी नवीन जी माली संतोष नेगी तेजपाल रौथान सुदन डबराल विकास शर्मा विनीत शर्मा राकेश नारंग मोहित टाक कपिल टाक आदि ने वन मंत्री का आभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *