डोईवाला विधानसभा में होने वाली मातृशक्ति महिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु कार्यकताओं ने की बैठक,,
डोईवाला-: पूर्व मुख्यमंत्री विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत की आदर्श विधानसभा में मातृशक्ति का महिला सम्मेलन होना है। इसको लेकर दून जायका होटल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। भाजपा डोईवाला विधानसभा के प्रभारी संदीप गुप्ता ने मातृशक्ति महिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए देवतुल्य कार्यकर्ताओं को दिया गुरु मंत्र कैसे महिला सम्मेलन को सफल बनाया जाए। आज कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सोशल मीडिया प्रभारी वर्षा वर्मा को महिला सम्मेलन कार्यक्रम का प्रभारी भी नियुक्त किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने वर्षा वर्मा को शुभकामनाएं भी दी । आज कार्यक्रम में उपस्थित डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल , जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रदेश महिला मोर्चा की सदस्य श्रीमती सरिता जोशी, नमामि गंगे के जिला संयोजक वेदप्रकाश कंडवाल , भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी,मंडल महामंत्री मनवर नेगी, पंकज शर्मा, सभासद राजेश भट्ट, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती आशा सेमवाल, मंडल मंत्री ईश्वर रौथाण, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा मोहन सिंह चौहान , शक्तिकेन्द्र संयोजक गुड्डू मिश्रा, सभासद हिमांशु राणा,मीडिया प्रभारी सुरेश सैनी ,मीडिया सह प्रभारी सतेंद्र कुमार,सोशल मीडिया प्रभारी चंदन जायसवाल,सभासद संदीप नेगी,मुकेश पँवार , विनीत मनवाल,नवीन जोशी , गणेश उनियाल आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।