विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर का आयोजन 20 नवंबर से उत्तराखंड के कोटद्वार शहर के कण्व आश्रम मे किया जाएगा,
कोटद्वार – विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर का आयोजन 20 नवंबर से उत्तराखंड के कोटद्वार शहर के कण्व आश्रम मे किया जाएगा, ,,,।पांच दिवसीय योग का उद्धाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत करेंगे, कण्व आश्रम गुरुकुल के कुलपति डा•जयंत योगीराज ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि योग शिविर मे विभिन्न देशो से लगभग पांच सौ मुस्लिम पुरूष व महिलाओ के भाग लेने की संभावना है, जो नमाज पढ़ने के साथ साथ-साथ पतंजलि योगपीठ द्वारा बताए योगासन भी करेंगे, ,,,,।